July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन 25 अप्रैल को

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। रक्त कोष प्रभारी सयुंक्त जिला चिकित्सालय डॉ. ए.पी. मिश्र ने बताया है कि राज्य रक्त संचरण परिषद के निर्देशानुसार राज्य के समस्त रक्तकोषो को सरकारी एवं गैर सरकारी विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालयों से समन्वय स्थापित करते हुए दिनांक 25 अप्रैल 2023 को विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना है।
उन्होंने बताया कि उक्त के क्रम में एच.आर.पी.जी. महाविद्यालय के सहयोग से दिनांक 25 अप्रैल को महाविद्यालय परिसर में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है जिससे युवाओं को स्वैच्छिक रक्तदान हेतु जागरूकता एवं उनकी भागीदारी को शासन के मंशानुसार बढ़ाया जा सके।