Thursday, October 16, 2025
HomeNewsbeatसिद्धार्थनगर में खाद्य सुरक्षा टीम की बड़ी कार्रवाई, 7 नमूनों की जांच...

सिद्धार्थनगर में खाद्य सुरक्षा टीम की बड़ी कार्रवाई, 7 नमूनों की जांच के लिए भेजा

(सिद्धार्थनगर से आलोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

सिद्धार्थनगर (राष्ट्र की परम्परा)आम जनता को सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जिले में छापेमारी अभियान चलाया। यह कार्रवाई आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखनऊ तथा जिलाधिकारी, सिद्धार्थनगर के आदेश पर सहायक आयुक्त (खाद्य)-II, सिद्धार्थनगर के निर्देशन में की गई।

टीम ने बढ़नी रोड इटवा, डुमरियागंज रोड इटवा और बांसी रोड इटवा क्षेत्र में छापेमारी करते हुए विभिन्न प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र किए। इनमें 02 नमकीन, 01 रस्क, 01 आटा, 01 साबूदाना, 01 किशमिश और 01 छोहाड़ा शामिल हैं। कुल 07 नमूनों को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया है।

खाद्य कारोबारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन करें और मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री न करें।

इस अभियान में सहायक आयुक्त (खाद्य)-II आर.एल. यादव, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र प्रताप सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी जय प्रकाश, रंजन कुमार श्रीवास्तव एवं हीरा लाल शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments