
उतरौला,बलरामपुर।(राष्ट्र की परम्परा) थाना कोतवाली उतरौला अंतर्गत जनसेवा हॉस्पिटल के निकट ट्रक के चपेट में आने से अधेड़ की मौके पर मौत ,दो लोग गम्भीर रूप से घायल सी एच सी उतरौला में भर्ती कराया गया है । थाना गेंडास बुजुर्ग के ग्राम बड़हरी निवासी राधेश्याम पटवा पुत्र शत्रोहन प्रसाद उम्र 55 वर्ष घरेलू कार्य से उतरौला बाजार आए थे ,घर वापस जाते समय उतरौला ,बलरामपुर मार्ग पर जनसेवा हॉस्पिटल के निकट तेजी गति से पीछे से आ रही ट्रक ने जोरदार साइकिल सवार को ठोकर मारा जिससे राधेश्याम की मौके पर मौत हो गई वही दो अन्य सायकिल सवार घायल हो गए त्रिलोकी पुत्र कल्पनाथ ,55 वर्ष ,इसराइल पुत्र इस्माइल 56 वर्ष को सी एच सी उतरौला में भर्ती कराया गया है ।प्रभारी निरीक्षक उतरौला अनिल सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लिया गया व चालक को हिरासत में लेकर मृतक राधेश्याम का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।
More Stories
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र