November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्कूल का भूमि पूजन सम्पन्न

आजमगढ ( राष्ट्र की परम्परा)l शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखने वाले न्यू लोटस ग्रुप ने नवरात्र की पावन बेला पर बिलरियागंज थाना क्षेत्र के गोरिया बाजार में छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए एक बेहतरीन विद्यालय के निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम प्रारंभ किया। इस मौके पर विद्यालय के स्टाफ सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे। भूमि पूजन का कार्यक्रम सनातन धर्म के विधि विधान के अनुसार पंडित जी ने मंत्र उच्चारण के साथ किया। न्यू लोटस ग्रुप द्वारा गोरिया बाजार के क्षेत्र में एक बेहतरीन विद्यालय देने का कार्य प्रारंभ किया गया है l जैसे ही क्षेत्रीय जनता को इस बात का पता चला लोगों में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी ।क्योंकि अब उनके बच्चे और बच्चियों को नर्सरी से लेकर हायर सेकेंडरी के या उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अब दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि न्यू लोटस ग्रुप शिक्षा संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए ही गोरिया बाजार में विद्यालय के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम प्रारंभ किया है।इस मौके पर संतोष चौरसिया संदीप चौरसिया सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ और क्षेत्र के दर्जनों गड़ मान्य लोग मौजूद थे।