मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। पद्म विभूषण रामभद्राचार्य महाराज ने मंगलवार को मीरारोड में श्रीगंगोत्री उत्तर भारतीय भवन का भूमिपूजन किया । गौरतलब हो कि उत्तर भारतीय समाज के वर्षों की प्रतीक्षा और उम्मीदों का फल मंगलवार को साकार हुआ, जब श्रीगंगोत्री उत्तर भारतीय भवन के भूमिपूजन का आयोजन विधिवत रूप से संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर धर्म चक्रवर्ती पद्मविभूषण तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य महाराज के करकमलों से भूमिपूजन की विधि संपन्न हुई। स्वामी के आशीर्वाद और आध्यात्मिक मार्गदर्शन से इस भवन का निर्माण कार्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर विधायक गीता जैन एवं भरत जैन भी पूजा में सम्मिलित हुए। श्री राम कथा का भव्य आयोजन पद्म विभूषण पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामनंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य महाराज के सानिध्य में बुधवार १८ सितंबर से राम कथा शुरू हो गई है, जो की २४ सितंबर को समाप्त होगी। मीरा रोड ( पूर्व) के सालासर सेंट्रल पार्क एस. के. स्टोन डोम में शाम 4 बजे से 7 बजे तक रामकथा हो रही है। इस दौरान रामकथा सुनने वालों की भारी भीड़ हो रही है।२५ सितंबर को महाप्रसाद का आयोजन सुबह १० बजे से दोपहर १.३० बजे तक किया गया है। नारी सशक्तिकरण फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस समारोह में मुंबई, थाने, नवी मुंबई और पालघर से बड़ी संख्या में राम भक्तों का आवागमन हो रहा है।
More Stories
उत्तर भारतीयों को विकल्प के रूप में चांदीवली को मिल गए है – युवा नेता पवन पाठक
कुर्ला विधानसभा 174 (अजा)मे मंगेश कुडालकर को मिल रहा मुसलमानों का भारी समर्थन,
कुर्ला एल वार्ड के भ्रष्ट अधिकारियों की जेब भरो और जमकर करो अवैध निर्माण