9 अक्टूबर को होगा शिलान्यास,38 करोड़ 13 लाख रुपए की लागत से होगा निर्माण
भटनी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
भटनी बाईपास जिससे भटनी होते हुए बिहार भिंगारी बाजार, भाटपार रानी सहित भटनी क्षेत्र के आसपास के सैकड़ो गांव के लोगों का आगमन होता है तथा बिहार जाने का भी यह प्रमुख मार्ग है परंतु इस मार्ग पर भटनी नकहनी चौराहे के पहले रेलवे समपार फाटक सं.115 नंबर स्थित है जिस पर प्रतिदिन दर्जनों ट्रेने गुजरती हैं तथा घंटो घंटो ढाला बंद रहता है जिससे घंटो जाम रहता है।इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए इस समस्या को वर्तमान विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने कई बार सदन में उठाया तथा मुख्यमंत्री से मिलकर भी अवगत कराया। जिस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए इसके त्वरित निदान हेतु 11.3. 2023 को उपरिगामी सेतु बनने की स्वीकृति दे दी, तबसे हम लोग रेलवे की सहभागिता का इंतजार कर रहे थे तथा इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था आखिरकार वो प्रयास रंग लाई व जुलाई माह 2024 में रेलवे ने भी अपनी सहभागिता जारी कर दी जिससे सेतु के बनने का रास्ता साफ हो गया ।
इस संबंध में आप सभी सम्मानित क्षेत्र वासियों को बताते हुए हर्ष हो रहा है की दिनांक 9 अक्टूबर को दिन में 11:00 बजे सांसद की गरिमामय में उपस्थिति में सांसद देवरिया सदर शशांक मणि त्रिपाठी व विधायक सुरेंद्र चौरसिया द्वारा इस 115 नंबर रेलवे संपर्क फाटक पर बनने वाले ओवर ब्रिज का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुभारंभ कराई जाएगी जिसमें आप सभी की गरिमामई उपस्थित प्रार्थनीय है इस ओवरब्रिज के बनने से जहां प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन सुलभ होगा वहीं भटनी सहित अगल-बगल के क्षेत्र में व्यापारिक दृष्टिकोण से भी काफी विकास होगा, मेरा लक्ष्य है कि रामपुर कारखाना एक विकास का मॉडल बने जिस पर मैं लगातार ईमानदारी पूर्वक कार्य कर रहा हूं । रामपुर कारखाना का सर्वांगीण विकास ही मेरा लक्ष्य है।
More Stories
सपा जिला उपाध्यक्ष की मां की मृत्यु राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जताया शोक
जिला जेल में निरुद्ध कैदी की कैंसर से जिला चिकित्सालय में हुई मृत्यु
38 वर्षों से सेवारत सर्वे लेखपाल हुए सेवा निवृत