
ठाणे/महाराष्ट्र(राष्ट्र की परम्परा)
संगीत साहित्य मंच (ठाणे) के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में भोजपुरी गीत एवं कवि सम्मेलन का आयोजन रविवार 15 जनवरी को शाम 7बजे से डॉ काशीनाथ घाणेकर मिनी हाल,लोकपुरम,मानपाडा
,घोडबंदर रोड, ठाणे प. पर किया गया है।
इस अवसर पर भोजपुरी लोकगीत गायक सुरेश आनंद,शिवम पाण्डेय,नंदिनी तिवारी, एवं कवि कमलेश पाण्डेय ‘तरुण’,विनय शर्मा ‘दीप’,राजीव मिश्र,डॉ.अरुणमिश्र
‘अनुरागी’ नेहा मिश्र ‘नेह’ अपने सुमधुर गीत एवं कविताओं से सभी का मनोरंजन करेंगे।
मंच का संचालन उमेश मिश्र ‘प्रभाकर’ द्वारा किया जाएगा।वही
कार्यक्रम के संयोजक रामजीत गुप्ता एवं सहसंयोजक सदाशिव चतुर्वेदी ‘मधुर’ हैं।
More Stories
तीर्थयात्रियों की बसें आपस में टकराईं, 10 श्रद्धालु घायल अमरनाथ यात्रा के दौरान कुलगाम में बड़ा हादसा टला
राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए चार प्रतिष्ठित व्यक्तियों को किया नामित
बिजली दरों में वृद्धि: अमीरों को राहत, गरीबों पर भार – खत्म की जा रही है क्रॉस सब्सिडी