
अपने गीत व डांस से दर्शकों का खूब किया मनोरंजन
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। ऐतिहासिक ददरी मेले के भारतेंदु मंच पर रविवार की देर रात सुप्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने जमकर धमाल मचाया भोजपुरी नाइट्स आयोजन के तहत अक्षरा ने अपने गीतों से लोगों को जमकर झुमाया उसके बाद तमाम गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति कर सबकी वाहवाही लूटी। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ बांसडीह विधायक केतकी सिंह, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने दीप प्रज्वलित कर किया। सुर संग्राम के प्रतिभागी रह चुके शुभम सिंह ने ‘गणपति बप्पा मोरिया’ से कार्यक्रम की बाद मंच पर अक्षरा सिंह पहुंची। अक्षरा के मंच पर पहुंचते ही दर्शकों खासकर युवाओं ने तालियों की गूंज से स्वागत किया। अक्षरा ने भी सभी को उनके मनपसंद भोजपुरी गाने और हिंदी गानों को सुनाकर खूब मनोरंजन किया। इसके बाद रिकॉर्डिंग डांस की प्रस्तुति की, जिसमें युवाओं ने भी उनका बखूबी साथ दिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन सहित नगर पालिका व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!