
भिवंडी/मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)l निजामपुर महानगर पालिका द्वारा मालमत्ता कर वसूली करने के लिए, 1 दिसंबर से 31 जनवरी 2022 तक अभय योजना की शानदार शुरुआत की गयी थी। जिसके अन्दर मालमत्ता कर धारकों के लिए 100% ब्याज माफी की योजना दी गई थी। उसके बाद, किसी कारणवश यदि आप कर भरने में असमर्थ रहे होंगे तो 1 फरवरी से लेकर 28 फरवरी 2022 तक 50% ब्याज दर माफी की घोषणा की गई थी। 31 दिसंबर को जब अभय योजना के अंतर्गत 100% ब्याज माफी की समय सीमा समाप्त होने वाली थी, तो प्रभाग समितियों में , बकाया कर भरने वालों की लंबी कतारें देखी गई,
इस विषय को ध्यान में रखते हुए पालिका प्रशासक व पालिका आयुक्त विजय कुमार म्हशाल व, अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे, के आदेशानुसार उपायुक्त कर दीपक झिजाड़ ने, 100% ब्याज माफी दर अभय योजना की समय सीमा बढ़ाकर 17 फरवरी, 2023 कर दी गई हैं। उपायुक्त कर दीपक झिजाड़ ने, नागरिकों से अपील की है कि इस योजना का लाभ उठाते हुए, अपने बकाया मालमत्ता कर को अभिलंब अदा करें। इसके बाद यदि संपत्ति कर नहीं भरी जाएगी तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी, कानूनी कार्यवाही से बचने के लिए इस योजना का लाभ उठाएं, और महानगरपालिका के विकास कार्य में सहयोग करें। इस प्रकार की जानकारी पालिका के जनसंपर्क अधिकारी सुनील झलके ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दी है। एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि यदि आप मालमत्ता कर, भरने के लिए प्रभात समितियों की लंबी कतारों से बचना चाहते हैं तो ऑनलाइन भुगतान के लिए वेबसाइट का भी प्रयोग कर सकते हैं।
More Stories
जम्मू-कश्मीर के रामबन में भीषण सड़क हादसा: 600 फीट गहरी खाई में गिरी कार, 5 लोगों की दर्दनाक मौत
एयर इंडिया विमान हादसे पर प्रारंभिक जांच रिपोर्ट जारी, टेकऑफ के 32 सेकंड बाद हुआ था ब्लास्ट
चार मंजिला इमारत गिरने से मचा हड़कंप, कई लोग मलबे में दबे, राहत कार्य जारी