Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेकपड़े से भरी ट्रक में लगी भीषण आग से, मची अफरा-तफरी

कपड़े से भरी ट्रक में लगी भीषण आग से, मची अफरा-तफरी

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
भिवंडी न्यु कमेरी के पदमानगर में कपड़े के ताखे से भरी ट्रक में भीषण आग लग जाने के कारण, अफरा तफरी का माहौल बन गया। जिसके कारण इस ट्रक में लोड़ 2 लाख 90 हजार रूपये कीमत के 72 कपड़े का ताखा जल कर खाक हो गया। गोदाम में काम करने वाले समद गुलजार खान पठान ने इस घटना की शिकायत भिवंडी शहर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है।आपको बता दूं कि पद्मा नगर न्यू कनेरी में ट्रांसपोर्टिंग के लिए लोड किये हुए कपड़े से भरी एक ट्रक में काप कनेरी का रहने वाले 32 वर्षीय युवक राजू नवजीवन गुप्त नेंआग लगा दी, कपड़े से भरा ट्रक धू-धू करके जलने लगा और आसपास के क्षेत्रों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। इस घटना की जानकारी ट्रांसपोर्ट में काम करने वाले समद गुलजार खान ने शहर पुलिस स्टेशन को दी, शहर पुलिस ने भादंवि की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक प्रभाग समिति तीन कार्यालय के सामने आयशर ट्रक क्रमांक एम एच 04 जी एफ -4370 में 72 ताखे लोड़ कर पार्क किया गया था। रात्रि 3 बजे के दरमियान काप अली के रहने वाले राजु नवजीवन गुप्ता ने इसमें आग लगा दी। जिसके कारण 2,90,000 रूपये का कपड़ा का ताखा जलकर राख हो गया। वही पर ट्रक को भी नुकसान पहुंचा है। शहर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच पुलिस उप निरीक्षक भामरे कर रहे है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments