महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। भिटौली उपनगर ने एक सच्चे, ईमानदार और जनसेवा के लिए समर्पित नेता को खो दिया है। पूर्व प्रधान आशीष गौतम की सड़क दुर्घटना में हुई असामयिक मृत्यु ने पूरे क्षेत्र को गहरे शोक में डुबो दिया। उनके निधन की खबर फैलते ही क्षेत्रवासियों और जनप्रतिनिधियों में शोक संवेदनाओं की लम्बी श्रृंखला शुरू हो गई।
नेताओं ने पहुंचकर दी श्रद्धांजलि
सोमवार को विधान परिषद सदस्य सी.पी. चन्द भिटौली स्थित उनके आवास पर पहुंचे और परिजनों से मिलकर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि आशीष गौतम राजनीति में अत्यंत सक्रिय, ईमानदार और जनहित कार्यों के प्रति पूरी तरह समर्पित थे।
उन्होंने कहा— “आशीष गौतम लोगों के सच्चे साथी थे। उनका जाना हमारे लिए बड़ी क्षति है।”
इसके बाद पनियरा विधानसभा के पूर्व विधायक देवनरायण सिंह उर्फ जी.एम. सिंह भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि गौतम की लोकप्रियता सिर्फ भिटौली तक सीमित नहीं थी, बल्कि आसपास के कई गांवों में भी लोग उन्हें बेहद सम्मान और प्यार से देखते थे।
उन्होंने कहा— “यह रिक्तता किसी भी रूप में पूर्ण नहीं हो सकती।”
क्षेत्र में शोक की लहर, जनसेवा की कमी लंबे समय तक महसूस होगी
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल, प्रधान संघ अध्यक्ष एजाज खान, प्रधान संघ के वरिष्ठ नेता विजय मिश्रा, स्वामीनाथ गुप्ता सहित अनेक जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने भी गहरी संवेदना व्यक्त की।
भिटौली क्षेत्र के लोग आज भी विश्वास नहीं कर पा रहे कि उनका प्रिय नेता और सहयोगी अब उनके बीच नहीं है। जनसेवा के हर कार्य में आगे रहने वाले आशीष गौतम की कमी लंबे समय तक खलती रहेगी।
