महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।सीमा पर अवैध तस्करी को रोकने के लिए महराजगंज पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान लगातार प्रभावी साबित हो रहा है। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में संचालित सघन चेकिंग अभियान के तहत थाना भिटौली पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी सफलता अपने नाम की।
थाना भिटौली की पुलिस टीम द्वारा भैसा पुल के पास वाहनों की नियमित जांच की जा रही थी। इसी दौरान महराजगंज से गोरखपुर की ओर जा रही एक डीसीएम टाटा गाड़ी को रोककर जांच की गई। तलाशी के दौरान वाहन में 549 बोरी अवैध चाइनीज लहसुन भरी पाई गई, जिसके संबंध में चालक कोई वैध कागजात या बिल्टी प्रस्तुत नहीं कर सका।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए डीसीएम टाटा वाहन सहित समस्त माल को मौके पर ही जप्त कर लिया और कस्टम एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। महराजगंज की सीमा से अवैध माल की तस्करी को रोकने के लिए एसपी द्वारा चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है,और पुलिस की यह बड़ी सफलता इस अभियान की मजबूती को दर्शाती है।
भिटौली पुलिस की इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप है, वहीं आम जनता ने भी सीमा सुरक्षा के प्रति पुलिस की सतर्कता की सराहना की है।
भिटौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 549 बोरी अवैध चाइनीज लहसुन बरामद, डीसीएम टाटा वाहन जप्त
RELATED ARTICLES
