
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) हरियाणा राज्य में जुनेद और नसीर की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। भीम आर्मी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निकट मैदान में एकत्रित हुए। यहाँ पर सभी ने हरियाणा में जुनेद और नसीर हत्याकांड को लेकर प्रदर्शन किया। भीम आर्मी जिलाध्यक्ष ने कहा कि हत्या कर दी। इसके बाद उन्हें जला दिया गया। लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी न होने से समाज के लोगों में नाराजगी है। सभी प्रदर्शन स्थल से पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुँचे । इसके बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय को सौंपा। इस दौरान काफी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
यातायात नियमों की अनदेखी पर 96 वाहनों का ई-चालान, 4 सीज
आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक गोरक्षप्रान्त सुरजीत ने किया पौधरोपण
कालाजार उन्मूलन की मुहिम में जुटी “साइकिल वाली दीदी” पिंकी चौहान