
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर और ज्योतिबा राव फूले की जयंती से पूर्व सफाई, प्रकाश समेत अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग की। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के मंडल अध्यक्ष एसके राज की अगुवाई में मंगलवार को सभी कलेक्ट्रेट में पहुंचे। यहां पर सभी ने समस्याओं को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निकट स्थित अम्बेडकर पार्क में गंदगी की भरमार है। किसी सफाई कर्मी की तैनाती नहीं है। पार्क में अंधेरा छाया रहता है। ऐसे में 11 अप्रैल को 132वीं जयंती से पूर्व सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर और ज्योतिबा फुले की जयंती से पूर्व प्रशासन पूरी तरह से सफाई कार्य करवाए।।साथ ही एक सफाई कर्मी की नियमित ड्यूटी लगाएं। प्रदर्शन के बाद सभी ने एसडीएम सदर सुभाष सिंह धामी को ज्ञापन दिया। इस दौरान जिला संयोजक सुरेश पासवान, जिला सह संयोजक रामू गौतम, रामचंद्र, तहसील सचिव महेश कुमार भास्कर, मंगल गौतम, सुभाष, अशोक पुष्कर समेत अन्य शामिल रहे।
More Stories
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र