50 कुन्तल फूलों के साथ कनाडा के आर्किड से सजा प्रभु श्री रामलला का दरबार
अयोध्याधाम (राष्ट्र की परम्परा)। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी में रामनवमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। भगवान की भक्ति में लीन श्रद्धालु अपने आराध्य देव के जन्मोत्सव की प्रतीक्षा में पलक पावड़े बिछाए रहे। दोपहर के 12 बजे कनक भवन व श्रीराम जन्मभूमि परिसर स्थित अस्थाई मंदिर सहित कई मठ मंदिरों में घंटा-घड़ियाल बजने लगा और जैसे ही भगवान का जन्म हुआ तो चारो तरह केवल भये प्रगट कृपाला, दीनदयाला कौशल्या हितकारी, हरषित महतारी, तनमुनहारी अद्भुत रूप बिचारी की ध्वनि से पूरी अयोध्या गुंजायमान हो उठी।रामलला को पीले वस्त्र, सोने का मुकुट और हार पहनाया गया। अस्थायी मंदिर में यह आखिरी रामनवमी है। अगले साल यानी 2024 की रामनवमी से पहले रामलला 1800 करोड़ की लागत से तैयार नए मंदिर में विराजमान हो जाएंगे।
ज्ञात हो कि रामनवमी में जन्मभूमि दरबार सहित पूरे मंदिर को 50 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। सजावट के लिए हरी पत्तियां असम-ओडिशा से मंगवाई हैं। गेंदा फूल कोलकाता जबकि ऑर्किड कनाडा से मंगाए गए हैं। जन्मोत्सव के साथ ही जगह-जगह सोहर व बधाई गीत बजने शुरू हो गए। श्रद्धालु भी ढोल-नगाड़ों की थाप झूमते नजर आए। रामनवमी पर्व पर दूर-दराज से आए लाखों श्रद्धालुओं ने सबसे पहले पतित पावनी मां सरयू में स्नान किया और फिर अपने आराध्य देव भगवान राम के जन्मोत्सव की छटा देखने के लिए कनक भवन, श्रीराम जन्मभूमि परिसर सहित तमाम मठ-मंदिरों की चल पड़े।
इस पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंजताम किए गए हैं। श्रद्धालुओं के अलावा साधु संत भी भगवान राम की भक्ति में लीन दिखे। अयोध्या के प्रमुख मठ-मंदिरों सिद्धपीठ सियाराम किला झुनकी घाट, अशर्फी भवन, श्रीराम बल्लभा कुंज, दशरथ महल और लक्षमण किला में भी धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया गया। अनुमान जताया जा रहा है कि श्रीराम जन्मोत्सव पर लगभग 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पतित पावनी में स्नान किया है। प्रशासन की ओर दोपहर 12 बजे तक 25 लाख श्रद्धालुओं के अयोध्या में मौजूद होने के दावे किए गए। मेले को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जगह जगह मजिस्ट्रेटों व सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी।
मेले में मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार,डीएम नीतीश कुमार, एसएसपी मुनिराज, नगर आयुक्त विशाल सिंह, मेलाधिकारी सलिल कुमार, एसपी सिटी मधुबन सिंह सहित सभी अधिकारी मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भ्रमणशील रहे।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि