भठवां की टीम का शील्ड पर कब्जा - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भठवां की टीम का शील्ड पर कब्जा

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटवां मिश्र में चल रहा क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला बुधवार को सखिनी टीम एवं भटवां टीम के बीच खेला गया।रोमांचक मुकाबले में भठवां की टीम ने 13 रनों से सखिनी की टीम को पराजित कर शील्ड पर कब्जा कर लिया।फाइनल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि समाजसेवी ब्यास ठाकुर एवं विशिष्ट अतिथि राजमंगल प्रसाद पूर्व ग्राम प्रधान ने फीता काट कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ- साथ आपसी भाईचारे की भावना का भी विकास होता है।ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे खेल का आयोजन एक सराहनीय पहल है।फाइनल मुकाबला में टास जीतकर भटवां की टीम ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया।मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए सखिनी की टीम 10 ओवर में 7 विकेट पर 42 रन बनाकर सिमट गई।वही जवाब में खेलने उतरी भठवां टीम के खिलाड़ियों ने 10 ओवर में 5 विकेट पर 55 रन बनाकर मैच को जीत कर शील्ड पर कब्जा कर लिया। भटवां टीम के कप्तान मुनु कुमार को मैन आफ द सीरीज के रूप में साईकिल दिया गया।इस दौरान पुण्यदेव प्रसाद पूर्व बी.डी.सी ,हरेन्द्र यादव,जेपी कुशवाहा नूरहसन अंसारी,परवेज आलम,कुलदीप यादव, गोविन्द गोंड, विशाल प्रसाद, आजाद अंसारी, मजहर, संदीप, शाहील ,सलमान, नाजीर, पंकज, राकेश आदि खेल प्रेमी मौजूद रहे।