
रेहराबाजार/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।भारतीय किसान क्रांति यूनियन के किसान नेताओं ने पांच सूत्रीय मांग पत्र बीडीओ रेहराबाजार रजनीश कुमार शुक्ला को सौंपा
1,विधवा /दिव्यांग /वृद्धा पेंशन के पात्रों को जांच कराकर लाभ दिलायें जाने ,
2 पी एम आवास के पात्रों का जांच कराकर दिलायें जाने
3 परिवार रजिस्टर का नकल दिलाये जाने आदि पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर शीघ्र निस्तारण करायें जाने की मांग की
बीडीओ ने किसान नेताओं को समस्या शीघ्र गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने का अश्वासन दिया ,
इस अवसर पर सालिकराम ,मो इश्हाक ,राधेश्याम शेषराम सहित तमाम किसान मौजूद रहे ,
More Stories
मुख्यमंत्री योगी ने निभाया वादा, महाकुंभ ड्यूटी करने वाले परिवहनकर्मियों को मिला 10-10 हजार रुपये का बोनस
चन्द्रशेखर की जेल डायरी जरूर पढ़े नई पीढ़ी, चरित्र से प्रेरणा भी ले: सुरेश कुमार खन्ना
धूम धाम से मनाइनर व्हील क्लब देवरिया सेंट्रल का स्थापना दिवस