October 9, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भारतीय किसान क्रांति यूनियन ने पांच सूत्रीय मांग पत्र बीडीओ को सौंपा

रेहराबाजार/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।भारतीय किसान क्रांति यूनियन के किसान नेताओं ने पांच सूत्रीय मांग पत्र बीडीओ रेहराबाजार रजनीश कुमार शुक्ला को सौंपा
1,विधवा /दिव्यांग /वृद्धा पेंशन के पात्रों को जांच कराकर लाभ दिलायें जाने ,
2 पी एम आवास के पात्रों का जांच कराकर दिलायें जाने
3 परिवार रजिस्टर का नकल दिलाये जाने आदि पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर शीघ्र निस्तारण करायें जाने की मांग की
बीडीओ ने किसान नेताओं को समस्या शीघ्र गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने का अश्वासन दिया ,
इस अवसर पर सालिकराम ,मो इश्हाक ,राधेश्याम शेषराम सहित तमाम किसान मौजूद रहे ,