
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति खिचड़ी पर्व पर भारत विकास परिषद,गोरक्ष प्रान्त की माधव शाखा ने बाबा गोरक्षनाथ के दर्शन एवं खिचड़ी पूजन पर्व पर उमड़ी अपार श्रद्धालुओं की आस्था को नमन करते हुए सभी के लिए चाय के साथ भूजा-नमकीन चना परोस कर सेवा और संस्कार के माध्यम से स्वागत किया।
सेवा कार्य मे प्रातः 7 बजे से सायं 4 बजे तक लगभग सात हजार श्रद्धालुओं को जलपान कराकर सेवा प्रदान किया और दया तथा मानवता का धर्म निभाया।
माधव शाखा के अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने कहा की भारत विकास परिषद सदैव सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है तथा जनमानस कि सेवा भावना से प्रेरित होकर इस प्रकार के कार्य करती रहती है। सेवा मे माधव शाखा के सम्मानित सदस्यों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। इस दौरान प्रांतीय महासचिव डॉ दम्पति कुमार सिंह, प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख राष्ट्रीय समूह गान सुनिशा श्रीवास्तव,कोषाध्यक्ष श्रीकृष्ण बिहारी अग्रवाल, अनीता गुप्ता, गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प प्रमुख, उपाध्यक्ष सम्पर्क आशुतोष त्रिपाठी, म कृष्ण मुरारी लाल, मयंक श्रीवास्तव, टिंकू यादव, वीरेंद्र गुप्ता व स्थानीय लोगों का सहयोग प्राप्त हुआ।
More Stories
प्राथमिक शाला लालमाटी में धूमधाम से मनाया गया वसंतोत्सव
राइज इंटर कालेज के बच्चों ने वार्षिकोत्सव में विखेरा जलवा
विद्या और बुद्धि की अधिष्ठात्री देवी हैं माँ सरस्वती- तहसीलदार