Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशभारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष...

भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में क्रास कन्ट्री रेस संपन्न

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय द्वारा भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर ‘प्रशासन गॉव की ओर‘ सप्ताह के अर्न्तगत जिला स्तरीय क्रास कन्ट्री रेस बालक प्रतियोगिता का आयोजन काशीराम स्पोर्ट्स स्टेडियम संतकबीरनगर किया गया। उप क्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया है कि जनपद के 86 बालक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी ने झण्डी दिखाकर क्रास कन्ट्री रेस प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया तथा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। क्रास कन्ट्री रेस प्रतियोगिता को सफल कराने में चिकित्सा विभाग एवं पुलिस विभाग का पूर्ण सहयोग रहा। उप क्रीड़ाधिकारी द्वारा आये सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जिला वालीबाल संघ के सचिव चन्द्रबली यादव, जिला फुटबाल संघ के सचिव डा. वीके विश्वास, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रमेश प्रसाद एवं स्टेडियम ग्रुप के सभी वरिष्ठ सदस्य आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments