एसडीएम व सीओ ने मूल बिंदु समस्याओं पर की चर्चा
मुंगराबादशाहपुर। जौनपुर (राष्ट्र की परम्परा)
भरत मिलाप को लेकर व बारावफात पीस कमेटी की शुक्रवार शाम एसडीएम व सीओ की अध्यक्षता में बैठक स्थानीय थाना परिसर में हुई, जिसमें सभी दल व चौकी समितियों के पदाधिकारी मौजूद रहे। जिसमें भरत मिलाप व चौकी समितियों ने अपनी समस्याओं को अधिकारियों को अवगत कराया।
मुंगराबादशाहपुर थाना परिसर में पूर्वांचल के ऐतिहासिक भरत मिलाप को संपन्न कराने को लेकर एसडीएम मछलीशहर व सीओ विद्युत विभाग एसडीओ ने नगर के सभी दलों व चौकी समितियों के पदाधिकारियों से उनकी समस्याओं को सुना और उनको आश्वस्त किया। इस दौरान तहसील व्यापार मंडल अध्यक्ष विश्वामित्र टंडन ने अधिकारियों को मेले के सभी कार्यक्रमों से अवगत कराया और बताया कि पुरानी सब्जी मंडी के रामलीला मैदान में साढ़े आठ बजे ऐतिहासिक भरत मिलाप होगा और उसके बाद नौ बजे से विभिन्न चौकी समितियां प्रतापगढ़ रोड मछलीशहर रोड व जंघई रोड से विभिन्न चौकियां धीरे धीरे अपने निर्धारित समय से कार्यक्रम व प्रदर्शन दिखाते हुए नगर में प्रवेश करेंगी। जो कुल दस दल से होकर गुजरेगी। एसडीएम व सीओ ने कहा कि मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मद्देनजर पुलिस बल मौजूद रहेगी व भ्रमणशील रहेगी और चप्पे चप्पे पर प्रशासन मौजूद होकर निगरानी रखेगा।
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर