July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जेठ माह के दूसरे मंगल पर आर्यन कंपलेक्स में हुआ भंडारे का आयोजन

जय श्री राम,जय बजरंगबली के जयकारों से गूंज उठा आर्यन कंपलेक्स

बहराइच( राष्ट्र की परम्परा)जेठ माह के दूसरे बड़े मंगल पर शहर और ग्रामीण अंचलों स्टॉल लगाकर लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। साथ ही श्री राम भक्त हनुमान की पूजा अर्चना की गई। जरवल कस्बा आर्यन कंपलेक्स में हर वर्ष की तरह इस बार भी दूसरे बड़े मंगलवार पर भंडारे का आयोजन किया गया।जेठ माह के बड़े मंगल पर जरवल कस्बा के लखनऊ बहराइच हाईवे पर स्थित आर्यन कंपलेक्स के मालिक राजेंद्र कुमार ने पूजा अर्चना किया एवं हानुमान चालिसा पाठ कर लोगों को प्रसाद वितरण किया गया।राजेन्द्र कुमार के देख-रेख में बच्चों ने सभी को प्रसाद वितरण कर जलपान कराया।जिसमे भारी संख्या में श्रद्धालुओं को प्रशाद छोला चावल और शर्बत व नुक्ती का प्रसाद ग्रहण किया गया।इस अवसर पर आर्यन सिंह, राजवीर राना, अस्मिता राना, कैलाश नाथ राना, अंजली सिंह, कविता,हिमांशु गुप्ता,छट्ठी राम चौरसिया, कृष्ण मुरारी चौरसिया, दिनेश चौरसिया आदि भारी संख्या हनुमान भक्त मौजूद रहें।