July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ज्येष्ठ माह चौथे बडे मंगल के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर हुआ भंडारे का अयोजन

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) जनपद में ज्येष्ठ माह के चौथे बडे मंगल के शुभ अवसर पर भंडारे का अयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के लोगों ने बून्दी लड्डू, चना छोला, चावल, हलवा मीठा प्रसाद ग्रहण किया। कस्बा बाबागंज में नर्वदेश्वर शिव मंदिर के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर कसौंधन परिवार के विनोद कुमार गुप्ता, अमित गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, मुकेश गुप्ता, चंद्रेश गुप्ता, शालू गुप्ता व बाबा परमहँस कुट्टी के सामने विनोद कुमार साहू, सन्तोष प्रजापति, सुरेश, राजू, परमाल सिंह, चन्द्रभाल, अशोक पाठक आदि। वहीं सोरहिया के ग्राम प्रधान फौजदार वर्मा के दरवाजे के सामने अरविंद कुमार वर्मा, राजकुमार जैसवाल, राजू , अनिल वर्मा आदि भक्तो ने प्रसाद का वितरण किया।वहीं पुरानी बाजार बाबागंज अशोक पेड़ के नीचे एवं वीरपुर में सभी के सहयोग से बून्दी हलवा पूड़ी सब्जी छोला चावल का प्रसाद वितरित किया गया।
नवाबगंज कस्बा में हांडा एजेंसी के समीप सोनू कंम्पयूटर के सामने आयोजक बरसाती लाल वर्मा, एकलाल वर्मा, सोनू वर्मा, कमलेश कुमार वर्मा, संजय सिंह आदि। पयागपुर में थाना अध्यक्ष पयागपुर श्यामदेव चौधरी एवं चालक पहलवान सिंह ने विधि विधान से पूजन कर अपने हाथों से प्रसाद वितरण का कार्य शुरू कर किया। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने बजरंगबली का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मदन तिवारी, राजेश पासवान, विजय गौतम, उपनिरीक्षक राजेश कुमार पांडे, राज किशोर सिंह, संदीप उपाध्याय, गोपाल वर्मा गोकुल आनंद मिश्र, सहित तमाम लोग मौजूद रहे। इसके अलावा क्षेत्र के भूपगंज बाजार, पयागपुर बस अड्डा, पटिहाट खुटेहना चौराहा, सेमरियावां आदि स्थानों पर बजरंगबली का पूजन कर प्रसाद वितरण का कार्य किया गया। हर जगह जगह पंडाल में जय बजरंगबली हनुमान जी चालीसा व उनकी आरती की ध्वनि वातावरण को भक्ति मय बनाता रहा। श्रद्धालुओं ने बड़े प्रेम पूर्वक बजरंगबली का प्रसाद ग्रहण किया। जगह-जगह हनुमान जी के जयकारों से चप्पा चप्पा गूंज रहा था।