इंजीनियर उमेश राय और सभापति रामाश्रय राय द्वारा किया गया भंडारे का आयोजन
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा)
सगड़ी तहसील क्षेत्र के उत्तर शक्तिपीठ चन्नाराम कालिका मंदिर धनछुला आजमगढ़, आस्था का केंद्र बनता जा रहा है। प्रतिदिन हजारों लोग मां भगवती का दर्शन पूजन कर रहे हैं।
बट वृक्ष के नीचे मां कालिका का निवास है, जहां हजारों लोग चुंदरी, नारियल, अगरबत्ती, कपूर चढ़ाते हैं और मन्नतें माँगते हैं। कहा जाता है कि जो मन्नते मांगता है उसकी मन्नत मां कालिका अवश्य पूरी करती हैं । मां कालिका मंदिर पर मुंडन संस्कार,उपनयन संस्कार व विवाह संस्कार भी होता रहता है, इसका इतिहास बहुत ही पुराना है ।शक्तिपीठ के रूप में यह स्थान जाना जाना जाता है। यहां प्रतिदिन भंडारे का आयोजन किया जाता है ।
आज जमसर गांव के इंजीनियर प्रसिद्ध समाजसेवी उमेश राय, समाजसेवी सभापति साधन सहकारी समिति लाटघाट रामाश्रय राय ने मंदिर पर भंडारे और प्रसाद की व्यवस्था की थी। जिसमें हजारों लोग दर्शनार्थी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किये। इंजीनियर उमेश राय का कहना है कि यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष होता रहेगा। मां कालिका के आशीर्वाद से प्रसाद और भंडारे की व्यवस्था की गई है ।आगे इससे भी अधिक और अच्छी व्यवस्था की जाएगी यह शक्तिपीठ काफी दूर-दूर तक जानी जाती है। दूर-दूर से लोग मां भगवती कालिका के मन्दिर पर पूजा पाठ करने आते रहे हैं।
बता दें कि नवरात्रि में नेपाल से चलकर रामचंद्र पाण्डेय नेपाली बाबा द्वारा दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जा रहा है।
More Stories
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार
राज्य महिला आयोग की सदस्य का जनपद भ्रमण आज