March 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पंडित परसा में हुआ भक्ति जागरण का आयोजन

बांसी/ सिद्धार्थ नगर (राष्ट्र की परम्परा)। सामाजिक कार्यकर्ता संजय मिश्रा के पुत्र शिवम मिश्रा के उपनयन संस्कार के अवसर पर यहां के प्रसिद्ध भजन गायक स्टार अखिल उर्फ गोलू एवं उनकी टीम द्वारा भक्ति जागरण का कार्यक्रम पंडित परसा में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना से शुरू हुआ जिसमें लोकप्रिय कलाकार अमित पांडे एवं दीपमाला द्वारा मां भगवती एवं भगवान श्याम के भजन को अपने मधुर स्वर में प्रस्तुत करके लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया गया। इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार दुर्गेश मिश्र सुरेश चंद्र मिश्र दिनेश चंद्र मिश्र सोनू मिश्रा डॉ लाल जी पवन कुमार मंचल आचार्य परमहंस मिश्रा भागवत आचार्य महेंद्र मिश्रा कथा वाचिका रेनू मिश्रा सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे। तथा भक्ति जागरण के रस में डूबते हुए पूरी रात भजनों का आनंद उठाया।