July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मुनि के साथ में भक्तांबर महामंडल विधान प्रारंभ हुआ

भिंड/ग्वालियर(राष्ट्र की परम्परा)
कीर्ति मान स्तंभ मंदिर भिंड में परम पूज्य श्रवण मुनि 108 विनय सागर महाराज का वर्षा योग चतुर्मास हो रहा है, जिसमें 40 दिन के विधान का शुभारंभ 28 जुलाई से मुनि के सानिध्य में किया गया है। विधान आचार्य पंडित शशिकांत जैन ग्वालियर द्वारा किया जाएगा। मुनि के प्रवचन 8:30 से 9:30 तक उसके बाद मुनि के आहार चर्या की व्यवस्था जाएगी।
संध्याकालीन में आनंद यात्रा और मुनि के द्वारा आरती की जाएगी, समस्त मुनि भक्त एवं चतुर्मास कमेटी का आग्रह है कि सभी सपरिवार अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो कर भक्तांबर विधान में पुण्य लाभ प्राप्त करे।