July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कार्तिक पूर्णिमा पर प्रथम बार होगा भजन संध्या कार्यक्रम

बनारस के कलाकार करेंगें भजन संध्या

महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग पंडाल बनाया जाएगा

महिलाओं के लिए मां गंगा एवं पुरुषों के लिए सरयू नाम के पंडाल बनेंगे

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने कार्तिक पूर्णिमा पवित्र स्नान की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ शिवरामपुर घाट का निरीक्षण किया इस बार कार्तिक पूर्णिमा में निम्नानुसार विशेष रूप से व्यवस्था की जाएगी 14 नवंबर की शाम को आरती भजन संध्या का कार्यक्रम होगा जिसमें ददरी मेला का थीम सॉन्ग गाया जाएगा। जिससे ददरी मेले का भी प्रारंभ 15 नवंबर को हो जाएगा पहली बार बनारस के कलाकार करेंगें भजन संध्या कार्तिक मेले में भी जर्मन हैंगर लगाया जाएगा इसके साथ ही महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग पंडाल गांव बनाया जाएगे जिसमें गंगा और सरयू नाम के 02 पंडाल गांव बनेंगे। महिलाओं के लिए मां गंगा एवं पुरुषों के लिए सरयू नाम के पंडाल गांव बनेंगे स्नान मे आने वाले श्रद्धालु के लिए विशेष व्यवस्था करने के साथ में शौचालय,पेयजल,प्रकाश आदि की व्यवस्था होगी। तट की सुरक्षा का विशेष प्रबंध किया जाएगा इसमें एनडीआरएफ की टीम व गोताखोर आदि मौजूद होंगे तथा बैरिकेडिंग की जाएगी। मुख्य राजस्व अधिकारी ने अभी तक चकर्ड प्लेट न बिछाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता,लोनिवि को शीघ्र ही चकर्ड प्लेट बिछाए जाने के कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बलिया सुभाष कुमार , सहायक अभियंता नीरज कुमार ,अवर अभियंता प्रवीण बरनवाल , जूनियर इंजीनियर लोक निर्माण विभाग सहित व्यवस्था से संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।