November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भगीरथपुर रेलवे स्टेशन झाड़ झंखाड़ से पटा

रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के बैठने , पीने के पानी तक की नही है कोई समुचित व्यवस्था

यात्रा करने वाले यात्री खुले आसमान के नीचे बैठकर करते है हर रोज ट्रेनों का इतंज़ार

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा )। नौतनवां तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत भरवलिया निवासी एडवोकेट प्रेम नारायण शर्मा ने रेल मंत्री भारत सरकार, मण्डल रेल प्रबंधक लखनऊ, व रेलवे महाप्रबंधक एनई गोरखपुर को रजिस्टर्ड पत्र भेजकर स्टेशन की साफ -सफाई एवं यात्रियों के बैठने हेतु टीन शेड एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करवाने की मांग किया है। अपने पत्र में एडवोकेट शर्मा ने लिखा है कि गोरखपुर से नौतनवां को जाने वाली रुट पर स्थापित भगीरथपुर हाल्ट स्टेशन मौजूद हैं। जो अंग्रेजो के समय से यह स्टेशन कायम है। इस स्टेशन से अधिक संख्या में प्रतिदिन यात्री यात्रा करते हैं। एडवोकेट शर्मा ने मांग किया है कि मौजूद स्टेशन की साफ- सफाई एवं यात्रियों के बैठने हेतु टीन शेड एवं शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था किया जाये। रेलवे स्टेशन पर अत्यधिक झाड़ियां होने से शाम क्या दिन में ही मच्छरों का आतंक मचा रहता है। जिससे यात्रा करने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।