बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कैंप कार्यालय बरहज से बुधवार को जारी बयान में खेत मजदूर यूनियन के राज्य सचिव एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव अरविंद कुशवाहा ने नगर पालिका परिषद गौरा बरहज पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर 2025 को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और राष्ट्रीय समानता दल के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने भगत सिंह तिराहा से रेलवे स्टेशन तक सड़क निर्माण को लेकर नगर पालिका परिषद गौरा बरहज के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था।
प्रतिनिधिमंडल को उस समय अधिशासी अधिकारी ने बताया था कि सड़क निर्माण में कुछ वैधानिक और तकनीकी खामियां थीं, जिन्हें दूर कर लिया गया है और एक सप्ताह के भीतर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। साथ ही यह भी कहा गया था कि यदि रेलवे से एनओसी मिल जाती है तो शौचालय और पेयजल की व्यवस्था भी की जाएगी।
अरविंद कुशवाहा ने कहा कि सकारात्मक आश्वासन के एक माह बीत जाने के बाद भी न तो सड़क निर्माण शुरू हुआ और न ही रेलवे की ओर से शौचालय एवं पेयजल की कोई व्यवस्था की गई। उन्होंने सवाल उठाया कि जब सभी खामियां दूर कर ली गई थीं और अधिशासी अधिकारी के अनुसार इस कार्य के लिए एक करोड़ पंद्रह लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत है, तो फिर सड़क निर्माण में देरी क्यों हो रही है।
उन्होंने बताया कि 27 जनवरी को प्रतिनिधिमंडल पुनः अधिशासी अधिकारी से मुलाकात कर देरी का कारण पूछेगा। यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो नगर पालिका परिषद के प्रांगण में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। नेताओं ने प्रशासन से मांग की कि 27 जनवरी से पहले जनभावनाओं का सम्मान करते हुए सड़क निर्माण का कार्य तत्काल शुरू कराया जाए।
