कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
पडरौना विकास खंड के नवागत बीईओ सुरेंद्र बहादुर सिंह ने सोमवार को बीआरसी कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाला। उनके जिम्मे मुख्यालय बीईओ व पडरौना नगर क्षेत्र का भी प्रभार है। शिक्षकों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया,कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात नवागत बीईओ ने शिक्षकों से परिचय के दौरान कहा कि सभी के सहयोग से शिक्षा में गुणात्मक सुधार उनकी प्राथमिकता होगी। शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के पहले ही ब्लाक को निपुण ब्लॉक हर हाल में बनाना है, शिक्षक की भावना से कार्य करते हुए बच्चों के अभिभावकों से संपर्क में रहकर शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाएंगे। इसके लिए उन्होंने लक्ष्य के सापेक्ष नामांकन बढाने पर जोर दिया। बीईओ ने कहा कि आवंटित विद्यालयों के नामांकन लक्ष्य की प्राप्ति हर हाल में करनी होगी। शिक्षक सेवित बस्तियों में 6 से 14 आयुवर्ग का चिन्हांकन व नामांकन, प्रेरणा पोर्टल पर नवीन नामांकन का रजिस्ट्रेशन विद्यालय का एमडीएम फूड रजिस्ट्रेशन पूरा करने, विद्यालय में स्पोर्ट क्रय की डीसीएफ डाटा एंट्री करने, मुसहर बस्ती को सर्वे करना, डीबीटी का कार्य पूर्ण करना, क्षेत्र में संचालित बिना मान्यता विद्यालयों को बंद कराना, स्कूल रेडिनस कार्यक्रम संचालित करने एवं दीक्षा एप पर समय समय पर प्रेषित प्रशिक्षण लेने, आधारशिला ध्यानाकर्षण व, शिक्षण संग्रह माड्यूल का प्रयोग करने, गणित किट को मेजपर रखते हुए प्रयोग करने तथा रीडिंग कैंपेन संचालित करने संबंधी अपने दायित्वों का निर्वहन समयबद्ध व ईमानदारी पूर्वक करें। निर्धारित समय के अंतर्गत निपुण अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षक शत प्रतिशत योगदान करें।
इस दौरान जूशिसं के जिला उपाध्यक्ष इंद्रजीत मणि त्रिपाठी, ब्लॉक मंत्री कुंजेश्वर सिंह, सुनील कुमार दुबे, अमरदीप शुक्ल, श्रीनिवास शर्मा, तारकेश्वर शुक्ल, राकेश यादव, संजय सिंह,राकेश पांडेय, रेनूबाला सिंह, अनुपम त्रिपाठी , माधव गोविंद राव, अमित सिंह ,अभिनंदन आदि मौजूद रहे।
More Stories
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 45 करोड़ 70 लाख की परियोजना पास
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया