Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकुशीनगरबीईओ के निरीक्षण में छात्रों की उपस्थिति मिली कम दिये चेतावनी

बीईओ के निरीक्षण में छात्रों की उपस्थिति मिली कम दिये चेतावनी

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
पडरौना के बीईओ सुरेंद्र बहादुर सिंह ने बुधवार को चार परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर अध्यापक उपस्थिति, छात्र उपस्थिति, शिक्षण व्यवस्था व छात्रों के अधिगम स्तर की जांच की। अपने बच्चों को विद्यालय भेजने के प्रति उदासीन अभिभावकों से संपर्क कर उन्हे जागरुक किया।
बीईओ सबसे पहले उच्च प्राथमिक विद्यालय जंगल जगदीशपुर पहुंचे। यहां कुल 110 छात्रों का नामांकन है जिसमे 65 छात्र उपस्थित मिले। इसके पश्चात उच्च प्राथमिक विद्यालय मदरहवा के निरीक्षण के दौरान शिक्षक उपस्थित मिले। 100 छात्रों मे से 68 छात्र उपस्थित पाए गए। शिक्षकों को नियमित कक्षा कार्य व गृह कार्य देने का निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय मदरहवा के निरीक्षण के दौरान 85 छात्रों मे 45 छात्र उपस्थित मिले। उसके बाद बीईओ ने प्राथमिक विद्यालय भरपटिया का निरीक्षण किया । जहां 102 छात्रों में 60 छात्र उपस्थित मिले। उसके बाद बीईओ ने सहायक अध्यापिका शैल सिंह के साथ मिलकर गांव का भ्रमण कर, अपने बच्चों को विद्यालय भेजने के प्रति उदासीन अभिभावकों से संपर्क कर उन्हे जागरुक किया। भ्रमण के दौरान अभिभावकों ने बीईओ से सहायक अध्यापिका की तारीफ की, बीईओ ने कहा कि शासन के निर्देश पर सतत अनुश्रवण चलता रहेगा। लापरवाह शिक्षक बक्शे नही जाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments