
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
दुदही के खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र बहादुर सिंह ने मंगलवार को कोरया व धर्मपुर पर्वत न्याय पंचायत के आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नवीन नामांकन, नामांकन के सापेक्ष उपस्थिति, स्कूल रेडिनेस प्रोग्राम, निपुण अभियान आदि व लोकसभा चुनाव के निमित्त बूथ कक्षों पर सूचनाओं के लिखे जाने की जानकारी ली।
बीईओ ने कंपोजिट स्कूल सरिसवां, कंपोजिट स्कूल गुरवलिया, प्राथमिक बरमपुर यादव टोला, प्राथमिक विद्यालय दुमही, प्राथमिक विद्यालय चितहीं आदि का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय दुमही पश्चिम में सभी शिक्षक उपस्थित मिले, मीनू के अनुसार भोजन बनता पाया गया। नामांकित 56 छात्रों में से 51 छात्र उपस्थित मिले। यहां का बेहतर शैक्षणिक वातावरण देखकर बीईओ ने प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि 12 सप्ताह के स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम पर नोडल शिक्षक विशेष ध्यान दें। निपुण लक्ष्य की प्राप्ति हेतु योजनाबद्ध तरीके से शिक्षण कार्य करें। नवीन नामांकन के लिए अभिभावकों से डोर टू डोर संपर्क कर उनके छह से 14 आयुवर्ग के पाल्यों का शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करें। बीईओ ने बूथ वाले विद्यालयों पर सूचनाएं अंकित करने व आवश्यक मतदाता सुविधाओं की स्थापना का निर्देश दिया। इस दौरान प्रधानाध्यापक बसंत शर्मा, नोडल शिक्षक प्रणव प्रकाश गिरी, आशीष मिश्र आदि शिक्षक मौजूद रहे।
More Stories
ज़िला अस्पताल में फर्जी डॉक्टर का खुलासा, इलाज के अभाव में महिला की मौत
हिंदुत्व की आस्था पर मंत्री द्वारा चोट, मंदिर भूमि कब्जे के आरोप से गरमाया माहौल
आईटीआई प्रवेश 2025 : अचयनित सूची जारी, 22 अगस्त तक करें आवेदन पत्र जमा