November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बीईओ ने छात्रों को वितरित किया नि:शुल्क चश्मा

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
पडरौना विकास खण्ड के उच्च प्राथमिक विद्यालय जंगल जगदीशपुर में खण्ड शिक्षा अधिकारी छात्रों व रसोइयों को चश्मा वितरित किया।
उक्त विद्यालय में प्रधानाध्यापक तारकेश्वर शुक्ल के अनुरोध पर नेत्र चिकित्सकों की टीम ने, छात्रों व रसोईयों का नेत्र परीक्षण किया था। जिसमें 14 छात्रों व 2 रसोईयों को चश्मा की आवश्यकता बताई गई। नेत्र चिकित्सालय द्वारा नि:शुल्क चश्मा बुधवार को बीईओ सुरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा वितरित किया गया। बीईओ ने पुस्तक पढ़वाकर गुणवत्ता जांच की, और बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने हेतु प्रेरित किया। उन्होने इन्स्पायर एवार्ड आधार कार्ड हेतु भी आवश्यक निर्देश दिया। शिक्षकों के प्रयास व कक्षा-कक्ष को देख प्रशंसा की। एआरपी दुर्गेश त्रिपाठी निकट दृष्टि दोष,दूर दृष्टि दोष,उत्तल व अवतल लेंस के बारे में बच्चों को बताया। राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित डा. सुधीर कुमार श्रीवास्तव व बीईओ का माल्यार्पण कर, अंगवस्त्र व बुके भेंट कर सम्मानित किया गया। डा. श्रीवास्तव ने बच्चों को मन से पढ़ने, वैज्ञानिक सोच हेतु का जागरूक किया। इस दौरान निकहत गजाला, ताहिरा बानों, डाक्टर सूर्या सिंह, रसोइया गण, ग्रामवासी उपस्थित रहे।