👉विद्यार्थियों की कम उपस्थिति और गंदगी देख दो प्रधानाध्यापकों को थमाया नोटिस
👉एक शिक्षामित्र भी मिले अनुपस्थित
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)जनपद के तुर्कपट्टी परिषदीय विद्यालयों में नामांकन और निपुण लक्ष्य की प्रगति जानने के लिए फाजिलनगर के बीईओ देवमुनि वर्मा द्वारा विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान दो विद्यालयों में अभिलेखीय गड़बड़ी,गन्दगी,नामांकन के सापेक्ष विद्यार्थियों की कम उपस्थिति देख कर घोर नाराजगी व्यक्त करते हुए दो प्रधानाध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
शुक्रवार की सुबह नौ बजे बीईओ जनपदीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय रुदवालिया पहुंचें।यहां नामांकित 450 विद्यार्थियों के सापेक्ष उपस्थिति बेहतर मिली।सभी शिक्षक अपनी कक्षा में शिक्षण कार्य करते मिले।यहां बीईओ द्वारा शिक्षामित्र संतोष प्रसाद संग कक्षा एक के विद्यार्थियों को अंक और शब्दो का ज्ञान कराया तथा उनके अधिगम स्तर की सराहना की। यहां शुक्रवार को शुरु हुई स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए गए।साढ़े नौ बजे प्राथमिक विद्यालय पोखरा टोला पहुंचे। विद्यालय में तैनात एक मात्र शिक्षिका निधि तिवारी मौजूद मिली ।यहां नामांकित 51 विद्यार्थियों में से केवल 18 मौजूद थे।यहां कक्षा दो और तीन के विद्यार्थियों ने हिंदी की किताब बेधड़क पढा लेकिन यहां शौचालय जर्जर मिला।बीईओ ने विद्यालय पर मौजूद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश यादव से दिव्यांग शौचालय के साथ जर्जर शौचालय को ठीक कराने की बात कही। दस बजे बीईओ प्राथमिक विद्यालय महुअवां कारखाना पहुंचे।जहां 90 बच्चों के सापेक्ष केवल 22 विद्यार्थी उपस्थित मिले यहां प्रवेश पंजिका में गम्भीर त्रुटि तथा शौचालय बेहद गन्दा देखकर प्रधानाध्यापिका नीलम गुप्ता को कड़ी फटकार लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने की बात कही। साढ़े दस बजे प्राथमिक विद्यालय सेमरा महासोंन पहुंचे बीईओ को शिक्षामित्र प्रमोद सिंह अनुपस्थित मिले।यहां भी सौ बच्चों के सापेक्ष केवल 22 विद्यार्थी उपस्थित मिले। प्रवेश पंजिका में कई गड़बड़ी पाई गई।जिस पर बीईओ द्वारा नोटिस जारी करने की बात कही गयी।इस सम्बंध में बीईओ देवमुनि वर्मा ने कहा कि निपुण लक्ष्य,स्वच्छता पखवाड़ा,नामांकन,उपस्थिति तथा अभिलेखीय कार्य को लेकर जांच हुई। प्राथमिक विद्यालय महुअवां कारखाना,सेमरा महासोंन की प्रधानाध्यापिका को गड़बड़ियों के लिए नोटिस जारी किया गया।
संवाददाता कुशीनगर..
More Stories
बेटी की शिक्षा पर संकट: CM से मिला आश्वासन, फिर भी स्कूल ने नहीं मानी फीस माफी, उठा सियासी बवंडर
बंगरा पुल पर ताजिया मिलान युवाओं ने किया शस्त्रकला का प्रदर्शन
रिश्तों को समझने और संवारने की दिशा में पहल