धर्मपुर पर्वत न्याय पंचायत में जाना शिक्षण व्यवस्था का हाल
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) डा. प्रभात चंद राय ने दुदही विकास खंड के धर्मपुर न्याय पंचायत के आठ परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण कर शिक्षण व्यवस्था का हाल जाना। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डीबीटी की की पेंडेंसी समाप्त कर लाभान्वित छात्रों का फोटो पोर्टल पर अपलोड करने व छात्रों के अधिगम स्तर में वृद्धि हेतु आवश्यक निर्देश दिया।
बीईओ ने दुमही ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय, बलुआ टोला स्थित कंपोजिट विद्यालय, चितहीं प्राथमिक विद्यालय, मंझरिया ग्राम पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय व रकबा दुलमापट्टी स्थित कंपोजिट विद्यालय भगवानपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय रकबा, प्राथमिक विद्यालय इटवा टोला व बलुही का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक व शिक्षामित्र उपस्थित रहे तथा सभी विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन बनता मिला। बीईओ ने अध्यापक उपस्थिति पंजिका, छात्र उपस्थिति पंजिका, मध्यान्ह पंजिका के निरीक्षण सहित कंपोजिट डीसीएफ, खेलकूद डीसीएफ, डीबीटी योजना, हरितिमा योजना, निपुण योजना आदि के प्रगति की विधिवत जानकारी ली। तथा कमी पाए जाने पर आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान बालकृष्ण, विमलेश प्रताप सिंह, धनन्जय मिश्र, ईश्वर चंद गुप्ता, हरिकेश यादव, नन्हे प्रसाद, नीतू यादव, अनीता कुशवाहा आदि शिक्षक मौजूद रहे।
More Stories
किसान कल्याण केंद्र पर गेहूं के बीज लेने लगी किसानों की लाइन
घर में लगी आग गुजर बसर का सारा सामान जलकर खाक
श्रीमद्भागवत कथा अमृत वर्षा का हुआ समापन रात भर झूमे लोग