सरकारी विद्यालय में छात्रों का नामांकन कराने का दिया निर्देश डीएम को भेजी रिपोर्ट
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
बीईओ सुरेंद्र बहादुर सिंह ने दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत ठाड़ीभार के नौका टोला में मदरसा के नाम पर संचालित किए जा रहे एक अमान्य विद्यालय को बंद कराकर अग्रिम कार्रवाई के लिए डीएम को रिपोर्ट भेज दी। इस दौरान बीईओ ने विद्यालय के प्रबंधक से इस आशय का प्रमाण पत्र भी लिया कि बिना वैध दस्तावेज के विद्यालय संचालित नहीं किया जाएगा, तथा छात्रों का नामांकन सरकारी विद्यालय में कराया जाएगा।
पूर्व में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा उक्त अमान्य विद्यालय को बंद करने की नोटिस दी गई थी। इसके बावजूद विद्यालय संचालित किए जाने की सूचना पर शुक्रवार को जांच करने पहुंचे बीईओ ने प्रबंधक से विद्यालय के मान्यता से संबंधित कागजात मांगे, प्रबंधक द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज के मुताबिक चल रहा विद्यालय मदरसा अहले सुन्नत फैजाने रजा बैकुंठपुर अहिरौली के पते पर कक्षा एक से पांच तक के लिए पंजीकृत पाया गया। विद्यालय संचालक पंजीकृत पते से 10 किमी दूर ठाड़ीभार गांव में अंग्रेजी माध्यम से आठ तक की कक्षाओं का अवैध रुप से संचालन कर रहे थे, जिसमें लगभग 150 छात्र नामांकित हैं। प्रबंधक द्वारा बताया गया कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को विद्यालय का स्थान परिवर्तन करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है। लेकिन कोई वैध दस्तावेज न होने पर बीईओ ने अपने सामने ही विद्यालय बंद करवा छात्रों को घर भेज दिया। प्रबंधक से प्रमाण पत्र ले लिया कि आगे उक्त अमान्य विद्यालय संचालित नहीं किया जाएगा। इस संबंध में बीईओ सुरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि डीएम को रिपोर्ट भेजी जा रही है।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि