Friday, December 26, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेस्वच्छता अभियान के तहत बीईओ व शिक्षकों ने किया श्रमदान

स्वच्छता अभियान के तहत बीईओ व शिक्षकों ने किया श्रमदान


कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)स्वच्छता अभियान के तहत रविवार को दुदही बीआरसी परिसर में बीईओ, शिक्षकों व छात्रों ने श्रमदान करते हुए साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
श्रमदान के दौरान फावड़े से कचरा व मिट्टी को हटाया, घास-फूस को काटकर साफ-सफाई की। सड़क पर पड़ी प्लास्टिक की थैलियां व रैपर उठाकर लोगों को जागरूक किया। बीईओ देवमुनि वर्मा ने कहा कि शासन के निर्देश पर एक तारीख एक घंटे श्रमदान अभियान के क्रम में बीआरसी परिसर में सफाई अभियान चलाया गया।
इस अभियान के जरिए आमजन को साफ सफाई के प्रति जागरूक करना है। प्रधानाध्यापक विद्या सिंह, नूर आलम आदि शिक्षकों ने फावड़ा व झाड़ू की मदद से परिसर की सफाई की। इसके पूर्व छात्रों ने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभातफेरी निकाल लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments