घासीपुर में खलिहान की भूमि से हटाया गया अवैध कब्जा
ब्लाक की ओर से डीएम को भेंट की गई डीएम की प्रतिमा
शिविर के दौरान 5935 प्रकरणों का हुआ निस्तारण
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । ग्रामवासियों की समस्याओं का तत्परता के साथ गुणवत्तापरक समाधान करने तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी पात्र असंतऋप्त लोगों को संतृप्ति किये जाने के उद्देश्य से डीएम की अभिनव पहल पर जिले में प्रत्येक वृहस्पतिवार को संचालित किये जाने वाला ‘सेवा से संतृप्तिकरण’ अभियान अपने द्वितीय पड़ाव पर न्याय पंचायत माधवपुर वासियों के द्वार पहुंचा। विकास खण्ड फखरपुर अन्तर्गत चौधरी सिया राम इण्टर कालेज परिसर में आयोजित अभियान से न्याय पंचायत की समस्त ग्राम पंचायतों फखरपुर, परशुरामपुर, घासीपुर, मूसेपट्टी, माधवपुर, खालिदपुर, मलुकपुर, बटुरहा, बहेलिया, ततेहरा व मंझौरा को संतृप्ति किया गया।
अभियान के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जन स्वास्थ्य हेतु आयुष्यमान कार्ड बनाने, लक्षित वर्ग का टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच, परिवार नियोजन, चश्मा वितरण तथा हेल्थ कैम्प के माध्यम से लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। जबकि खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा वंचित पात्र लोगों के राशन कार्ड जारी तथा अपात्र लोगों का नाम पात्रता सूची से डिलीट करने की कार्यवाही की गई। श्रम रोज़गार विभाग द्वारा इच्छुक एवं पात्र लोगों के जाब कार्ड बनाये गये।
शिविर के दौरान आमजनमानस को बैंकिंग सुविधाओं का लाभ प्रदान करने, रोज़गार सृजन से सम्बन्धित योजनाओं में ऋण स्वीकृति, बैंकों एवं उद्योग तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के पंजीकरण की कार्यवाही की गई। इसके अलावा सोशल सेक्टर से सम्बन्धित विभागों द्वारा सभी प्रकार की पेंशन शादी अनुदान के लिए ग्रामवासियों का पंजीकरण करने की कार्यवाही की गई। जबकि आईसीडीएस विभाग द्वारा गर्भवती व धात्री महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ नवागंतुकों का पंजीकरण भी किया गया।
उपायुक्त स्वतः रोजगार, उप कृषि निदेशक, डीपीआरओ एवं जिला कृषि अधिकारी द्वारा समूह बनाने, विभागीय योजनाओं हेतु पंजीकरण, स्वच्छ शौचालय से लाभन्वित करने की कार्यवाही की गई।
राजस्व विभाग द्वारा आईजीआरएस सन्दर्भों का निस्तारण के साथ-साथ धारा-24, 67, 122बी कुर्रे, धारा 80 इत्यादि के अनुपालन का स्थलीय सत्यापन के अतिरिक्त अन्य कार्यवाही की गई। शिविर के दौरान विभिन्न विभागों से सम्बन्धित प्राप्त हुए 6139 प्रकरणों में से 5935 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण करने के साथ-साथ ग्राम ढ़परापुर दाखिला घासीपुर में खलिहान की भूमि से अवैध कब्ज़े को भी हटवाया गया।
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये शिविरों का अवलोकन कर प्रदान की जा रही सेवाओं इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर डीएम ने ग्रामवासियों से अपील की कि न्याय पंचायत में आयोजित किये जा रहे सेवा से संतृप्ति कण शिविर में बढ़ -चढ़ कर शामिल हों और विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं का भरपूर लाभ उठायें।
डीएम ने कहा कि आयोजन स्थल पर बड़ी संख्या में जनसमुदाय के आने से जिला प्रशासन के हौंसलों को बल मिल रहा है। लोगों की उपस्थिति इस बात का सबूत है कि सेवा से संतृप्तिकरण अभियान आकांक्षात्मक जिले में मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि मीडिया के सहयोग की वजह से अभियान की जानकारी जन-जन तक पहुंचने कारण बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं।
शिविर के दौरान डीएम मोनिका रानी ने मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना के साथ श्रम विभाग द्वारा संचालित मातृ बालिका मदद योजना व मृत्यु एवं दुर्घटना बीमा योजना अन्तर्गत प्रमाण-पत्र, क्षय ग्रस्त रोगियों को पोषण किट, पीएम आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को आवास की चाभी व स्वीकृति पत्र, मनरेगा योजना के तहत जाबकार्ड, पात्र गृहस्थी योजना के तहत राशन कार्ड, मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजना के तहत स्वीकृति पत्र, ग्रामीणों को घरौनी, कृषक दुर्घटना योजना के तहत स्वीकृति पत्र इत्यादि का वितरण के साथ मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत 10 ग्रामवासियों को गौदान भी किया गया।
More Stories
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 45 करोड़ 70 लाख की परियोजना पास
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया