December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भाजपा सरकार मे नहीं बन पाई बेलडाड़, कठनईया मार्ग -विजय रावत

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शुक्रवार को बेलडाङ, कठिनईया जर्जर मार्ग को लेकर सपा नेता विजय रावत के नेतृत्व में बेलडाङ-कठिनईया मार्ग पर धान रोप कर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सपा नेता विजय रावत ने कहा की उतर प्रदेश में भाजपा सरकार के शासन काल मे आज तक बेलडाङ ,कठनईया मार्ग नही बन पाई हैं जब कि इसके लिए दर्जनों बार धरना ज्ञापन दिया जा चुका हैं लेकिन भाजपा सरकार में अधिकारी इसकी सुधी तक नहीं ले रहे है जब की इस सडक को लेकर पद यात्रा ज्ञापन दे चुका हूँ भाजपा सरकार मे बस झुठे वादे किए जाते हैं इस सरकार मे विकास का कोई काम नहीं हुआ है विधानसभा सहित जिला मुख्यालय को जोडने वाली सभी सडके टुटी हैं और भाजपा गडा मुक्त सडकों का जाल बिछाने का झुठा वादा करती जा रही हैं रावत ने कहा की बरहज विधानसभा कि जर्जर सडकों को लेकर 19 तारीख को SDM बरहज को ज्ञापन सौपा जाएगा और उसके बाद भी कार्यवाही नहीं हुई तो बेलडाड ,कठनईया मार्ग सहित बरहज विधानसभा कि जर्जर सडकों को बनवाने को लेकर धरना देने का काम किया जाएगा इस दौरान मुख्य रूप से विकास यादव सुनील सिंह, अबितोस यादव, अजय सिंह, राजेंद्र यादव, सजित यादव,सजय तिवारी अजित कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे।