शांतिपूर्ण आयोजन हेतु किया गया स्थलीय जायजा
सिकंदरपुर/बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
राम अखाड़ा द्वारा निकाले जाने वाले प्रथम महावीरी झंडा जुलूस के मद्देनजर शनिवार को उप जिलाधिकारी सुनील कुमार एवं क्षेत्राधिकारी रजनीश कुमार ने जुलूस के मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जुलूस की शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से संपन्नता सुनिश्चित करने हेतु सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई निरीक्षण में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी, अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार पांडे, सहित कई सम्मानित जनप्रतिनिधि, अखाड़ा प्रतिनिधि एवं पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर संभावित रूट पर पैदल मार्च कर जुलूस मार्ग की स्थिति का जायजा लिया। अखाड़ेदारों व जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन को सुझाव देते हुए कहा कि परंपरागत मार्गों की स्वच्छता, विद्युत व्यवस्था, तथा ट्रैफिक नियंत्रण की पूर्व तैयारी कर लेनी चाहिए। वहीं अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर पूरी तत्परता से कार्य किया जाएगा। जुलूस को लेकर नगरवासियों में उत्साह का माहौल है और सभी वर्गों से सहयोग की अपील की जा रही है ताकि यह आयोजन सामाजिक सौहार्द और परंपरा की मिसाल बन सके।
More Stories
ज़िला अस्पताल में फर्जी डॉक्टर का खुलासा, इलाजFake doctor exposed in district hospital, woman dies due to lack of treatment के अभाव में महिला की मौत
हिंदुत्व की आस्था पर मंत्री द्वारा चोट, मंदिर भूमि कब्जे के आरोप से गरमाया माहौल
मेरठ टोल प्लाजा पर सेना के जवान से मारपीट, सात टोलकर्मी गिरफ्तार