October 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बी एड प्रवेश परीक्षा आज, सभी तैयारियां पूरी

प्रवेश परीक्षा में बैठेंगे 1139 छात्र-छात्राएं

विश्वविद्यालय प्रतिनिधि ने किया केंद्रों का निरीक्षण

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)‌। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा 9 जून दिन रविवार को आयोजित होने वाला संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी एड का आयोजन जनपद मुख्यालय के तीन केंद्रों पर दिया जाना है जिसमें कुल 1139 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा की समस्त तैयारी पूरी कर ली गई हैं। विश्वविद्यालय के केंद्र प्रतिनिधि और केंद्र पर्यवेक्षकों द्वारा केंद्रों का निरीक्षण कर लिया गया है।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए महराजगंज जनपद के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय महराजगंज के प्राचार्य प्रोफेसर विनोद कुमार पाल तथा अपर नोडल अधिकारी जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि जिला मुख्यालय पर परीक्षा के लिए तीन केंद्र बनाए गए हैं जिसमें डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय महराजगंज में 400, गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कॉलेज में 400 विद्यार्थी तथा जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज में 339 परीक्षार्थी परीक्षा में पंजीकृत हैं। जिलाधिकारी महाराजगंज द्वारा नामित प्रतिनिधि अपर जिलाधिकारी महराजगंज की अध्यक्षता में शुक्रवार को संपन्न हुई बैठक में तैयारी की समीक्षा की गयी। शनिवार को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के महराजगंज जनपद के लिए नियुक्त विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ नवीन चंद्र पटेल और डॉ विजय यादव द्वारा तीनों केंद्रों का निरीक्षण किया गया तीनों केंद्रों की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। पूरी परीक्षा पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि दो पाली में आयोजित इस परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने हेतु सभी को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। प्रातः कालीन परीक्षा प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा 2:00 बजे से 5:00 बजे तक संपन्न होगी।
प्रोफेसर पाल और डॉ मिश्रा ने बताया कि तीनों केंद्रों पर जिला प्रशासन द्वारा स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा विश्वविद्यालय द्वारा पर्यवेक्षक नियुक्त किए गये हैं।