
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, देवरिया के आरसेटी सभागार में ब्यूटी पार्लर के प्रशिक्षण का नवीन बैच प्रारंभ हुआ। जिसमें जनपद के प्रत्येक ब्लाक से 35 प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुए। प्रशिक्षण उद्घाटन निदेशक आरसेटी देवरिया राकेश कुमार द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया।
राकेश कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन द्वारा इस प्रशिक्षण को करने के उपरांत महिलाएं एवं लड़कियां स्वयं तो प्रशिक्षित होगी ही होगी और स्वरोजगार कर दूसरों को भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगी। ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण 30 दिनों का है। जिसके पश्चात उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी अपने क्षेत्र में जाकर स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करा एवं अन्य महिलाओं को भी रोजगार सृजित कर उन्हें जीव का उपार्जन का स्रोत का सृजन करेंगे और अपने परिवार का भरण-पोषण एवं लालन पालन कर सकें।
इस अवसर पर संकाय सोमनाथ मिश्रा, कार्यालय सहायक रितेश कुमार पाण्डेय एवं प्रशिक्षणार्थियों सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा
More Stories
बलिया में जल संकट गहराया, सिकंदरपुर बना सबसे बड़ा हॉटस्पॉट
देर रात अचानक टूटा तार को कर्मियों ने जोड़,हादसा टला
जनपद देवरिया में चला मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान, 603 व्यक्तियों व 364 वाहनों की हुई चेकिंग