गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा) जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने निर्देश दिये कि अधिकारी गण जन समस्याओं के प्रति संवेदनशील होकर निस्तारण सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है, और जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एंव समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता है। अतः मामलों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर शिथिलता नही होनी चाहिए, अन्यथा संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित है। उन्होेंने तहसील दिवस में उपस्थित न रहने पर जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण एवं मत्स्य अधिकारी का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी ने चौरी चौरा तहसील में, आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए दिये। इस अवसर पर कुल 77 मामले आयें जिसमें से 26 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष मामलों को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित करने के निर्देश, संबंधित अधिकारियों को दिये गये। जिलाधिकारी ने विगत सम्पूर्ण समाधान दिवस में निस्तारित 10 मामलों के फोन से सत्यापन कराकर शिकायत के निस्तारण की गुणवत्ता की जांच भी कराया, जिससे शिकायतकर्ताओ ने शिकायत के निस्तारण पर सन्तोष व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार चौरी चौरा सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस