
प्रयागराज(राष्ट्र की परम्परा)
बहुत ही अफसोस के साथ एंटी करप्शन इंवेस्टीगेशन डिपार्टमेंट (भ्रस्टाचार निरोधक जाँच विभाग ) के चेयरमैन जगदम्बा प्रसाद सिंह ने सभी से अपील किया कि, महाकुंभ पर्व 2025 में आप सभी कुंभ क्षेत्र में अगर अलाव (आग) जलाते हैं तो हमेशा सावधान/सचेत रहें। गुरुवार को जिस तरह से हमारे शिविर में आग लगा है एवं एक बहुत बड़ी अनहोनी होने से बचा है, किसी भी प्रकार की कोई भी मान्विक क्षति नहीं हुआ है। एक मात्र आप के सचेत रहने से इस तरह के हादसे टल सकते हैं। बाकी हमारे शिविर का पुनः स्थापन का कार्य बहुत जल्द संपन्न हो जायेगा। आप सभी अपना यात्रा रद्द ना करें। आप सभी से विनम्र अपील है कि सावधान रहें, सतर्क रहें, सचेत रहें ताकि आगे कोई भी बड़ा हादसा ना हो। बताते चलें कि गुरुवार को एंटी करप्शन इंवेस्टीगेशन डिपार्टमेंट के शिविर में बगल में जल रहे अलाव के चलते आग लग गया जिसमें दो टेंट जल गया। इस में किसी के हताहत की खबर नही है।
More Stories
तालाब से मिला 15 वर्षीय किशोर का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
सात लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
सलेमपुर में आरएसएस का वन विहार कार्यक्रम संपन्न