Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलम्पी स्किन डिजीज से बचाव हेतु सतर्कता बरतें : डीएम

लम्पी स्किन डिजीज से बचाव हेतु सतर्कता बरतें : डीएम

देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने पशुपालकों से लम्पी स्किन डिजीज (LSD) को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की है। यह रोग गोवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं में मच्छरों, मक्खियों और चिचड़ियों के माध्यम से फैलता है।
डीएम ने बताया कि जनपद में निःशुल्क टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है और रोग की निगरानी हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका संचालन डा. यू.के. सिंह (मो. 9415833790) कर रहे हैं।
लम्पी के लक्षणों में हल्का बुखार और शरीर पर गांठें उभरना शामिल है। पशुपालकों से अपील है कि संक्रमित पशुओं को तुरंत अलग करें, नियमित सफाई करें और घरेलू आयुर्वेदिक उपायों जैसे गिलोय, आंवला व नीम आदि का प्रयोग करें।
डीएम ने पशुपालकों को सलाह दी कि वे बिना चिकित्सकीय सलाह के कोई उपचार न करें और नजदीकी पशु चिकित्सालय से परामर्श लें। सभी पशुओं का समय से टीकाकरण करवाना जनहित में आवश्यक है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments