Tuesday, December 23, 2025
HomeBusinessसावधान क्यू आर कोड लिया है तो पहले पढ़े ये खबर

सावधान क्यू आर कोड लिया है तो पहले पढ़े ये खबर

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) देवरिया नगर के पुरवा चौराहे पर संतोष कुमार त्रिपुनायक का एक इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप है ।यह पेट्रोल पंप जी एस आटोमोबाइल 2019 से संचालित हो रहा है । इस पेट्रोल पंप का एक सी सी खाता इंडियन बैंक शाखा अंसारी मार्ग में स्थित है । इनके द्वारा पेट्रोल पंप पर ऑनलाइन व्यवसाय के लिए बैंक से क्यू आर कोड जारी कराया गया है।और एक बोलने वाला स्वैप मशीन भी लिया गया है ।दिनांक 01/03/2023 से 01/03/2024 तक कुल 1,99,31,612 रुपए का कुल पेट्रोल और डीजल ऑनलाइन माध्यम से इस क्यू आर कोड और स्वाब मशीन के माध्यम से बिक्री किया गया ।जो की इनके खाते में जाना चाहिए था लेकिन चौकाने वाली बात ये है की पेट्रोल पंप के मालिक के खाते में इतने पैसे जमा नहीं हुए। पेट्रोल पंप मालिक के खाता में जमा हुए मात्र 1,70,87,021 रुपए मात्र इस प्रकार पेट्रोल पंप मालिक के खाते में जितनी धन राशि जमा होनी चाहिए थी उसमे से 28,44,590 रुपए कम जमा हुए ।जब इनके द्वारा बैंक से एक साल का लेखा जोखा निकाला गया तब इस बात की जानकारी इनको हुई अब इन्होंने इस संदर्भ में बैंक पर फ्राड कर पैसा गमन करने का आरोप लगाया है और इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक देवरिया को प्रार्थना पत्र दिया जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने फ्राड के विभिन्न धाराओं में मुकदम दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही कर रही है । यह पूरा प्रकरण ऑनलाइन सुविधा के विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर रही है ।यदि आप द्वारा भी ऑनलाइन पैसा का लेन देन किया जा रहा है तो सावधान हो जाए और बैंक जाकर जांच करले कही कोई बड़बड़ी तो नही ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments