Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविधायक द्वारा फीता काट कर बी डी एस इंटरनेशनल स्कूल का किया...

विधायक द्वारा फीता काट कर बी डी एस इंटरनेशनल स्कूल का किया गया उद्घाटन

भाटपार रानी /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय तहसील/विकासखंड क्षेत्र स्थित जसुई ग्राम सभा के जसुई ग्राम में नवनिर्मित विद्यालय भवन में बी डी एस इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया गया है। वहीं लोकप्रिय स्थानीय विधायक सभा कुंवर कुशवाहा द्वारा मां सरस्वती के फोटो पर फूल माला चढ़ा दीप प्रज्वलित कर नए सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के जनता एवं छात्र हित में नव निर्मित शिक्षण संस्थान का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। वहीं साथ में मदन मोहन मालवीय महाविद्यालय प्रबंधक व कद्दावर भाजपा नेता राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह ,मदन मोहन मालवीय महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर सतीश चंद गौड़ , पूर्व प्राचार्य प्रदीप उपाध्याय उद्घाटन कार्यक्रम के सहभागी रहे। वहीं यह कार्यक्रम बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधक एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद सिंह के नेतृत्व में और भव्यता लिए हुए एक विशाल कार्यक्रम बना रहा। जिनके द्वारा निरंतर अपने ग्राम क्षेत्र के जनता के हित में तत्पर रह कर बढ़ चढ़ कर समाज सेवा में सहभाग किया जाता रहा है। इस कार्यक्रम में स्वागतकर्ता के रूप में संस्थान के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष तथा प्रधानाचार्य द्वारा सभी आए हुए सम्मानिति अतिथि जनों को फूल माला पहनाकर अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनसभा को संबोधित करने के साथ ही लोकप्रिय विधायक सभा कुंवर कुशवाहा ने विद्यालय परिवार को अपनी शुभकामनाएं दी । जबकि मदन मोहन मालवीय महाविद्यालय प्रबंधक राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह ने इस सभा को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में कहा यह विद्यालय भविष्य में बहुत ही उन्नति एवं प्रगति करेगा क्योंकि इस क्षेत्र में इतना सुंदर जो अनुशासित स्वरूप दिख रहा है ऐसे विद्यालय अन्यत्र देखने को कम ही मिलते हैं। वहीं महाविद्यालय से आए हुए अन्य लोगों द्वारा भी विद्यालय के प्रशंसा सहित इस विद्यालय की उन्नति के लिए अपनी –अपनी शुभकामनाएं दी गई। शम्स परवेज के द्वारा संबोधित करते हुए अपने संबोधन से कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों व अतिथियों के बीच अपने एक-एक शब्द से सभी के बीच अपनी छाप छोड़ी गई , अध्यापक उदय नरायण सिंह सम्यक ने विद्यालय स्थापना पर कहा बहुत ही अच्छी सोच रही जो इस पिछड़े क्षेत्र में आज इस विद्यालय परिवार विद्यालय का नव निर्माण कराया जिससे इस क्षेत्र के सभी बच्चे अच्छी शिक्षा इस संस्थान से अपने गांव में ही ले सकेंगे। कार्यक्रम के आखिर में नव निर्मित शिक्षण संस्थान/विद्यालय परिवार द्वारा सभी आगत अतिथियों एवं स्थानीय जन के प्रति अपना आभार प्रकट किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments