खेल (राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के चयनकर्ता तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर बड़ा यू-टर्न लेने के मूड में नजर आ रहे हैं। लंबे समय से फिटनेस और भविष्य को लेकर चल रही अटकलों के बीच अब शमी एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी की दहलीज पर खड़े दिखाई दे रहे हैं। खास बात यह है कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ता उनके अनुभव को नजरअंदाज करने के पक्ष में नहीं हैं।
चयनकर्ताओं की सोच में आया बदलाव
एनडीटीवी से बातचीत में बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने संकेत दिया कि शमी अब चयन की दौड़ से बाहर नहीं हैं। घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन पर लगातार नजर रखी जा रही है। सूत्र के मुताबिक, न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में अगर शमी का नाम टीम में शामिल हो जाए तो इसे चौंकाने वाला नहीं माना जाएगा। चयनकर्ताओं का मानना है कि शमी जैसे गेंदबाज की सबसे बड़ी ताकत विकेट निकालने की काबिलियत है, जबकि फिटनेस अब एकमात्र चिंता का विषय रह गई है।
आंकड़े जो शमी के पक्ष में बोलते हैं
शमी के हालिया आंकड़े उनकी वापसी की मजबूत दावेदारी पेश करते हैं।
• पिछले 6 घरेलू मैचों में 17 विकेट
• विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में प्रभावशाली प्रदर्शन
• मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में 4 मैचों में 20 विकेट
ये आंकड़े साफ संकेत देते हैं कि 35 वर्षीय तेज गेंदबाज की धार अब भी बरकरार है।
फिटनेस रही सबसे बड़ी चुनौती
2023 वर्ल्ड कप के बाद से मोहम्मद शमी को टखने और घुटने की चोटों से जूझना पड़ा। सर्जरी और लंबे रिहैब ने उनकी लय को जरूर प्रभावित किया, लेकिन घरेलू क्रिकेट में नियमित खेलकर उन्होंने अपनी फिटनेस को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब दिया है। शमी कई बार सार्वजनिक रूप से यह दावा कर चुके हैं कि वह पूरी तरह फिट हैं।
ये भी पढ़ें – ‘3 इडियट्स’ का सीक्वल बनेगा या नहीं? रूमर्स पर आर माधवन और आमिर खान ने तोड़ी चुप्पी
चयनकर्ताओं और शमी के बयान
ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर रहने पर शमी के सार्वजनिक बयान के बाद चयनकर्ताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आई थी। चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने साफ कहा था कि अगर शमी पूरी तरह फिट होते तो वह निश्चित रूप से टीम इंडिया का हिस्सा होते। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चयनकर्ता घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन और फिटनेस पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
2027 वर्ल्ड कप की तैयारी में अहम कड़ी
अब हालात शमी के पक्ष में जाते दिख रहे हैं। नियमित विकेट, बेहतर फिटनेस और अनुभव उन्हें फिर से टीम इंडिया के लिए उपयोगी विकल्प बनाते हैं। 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही भारतीय टीम के लिए बड़े टूर्नामेंट में एक भरोसेमंद विकेट-टेकर की भूमिका बेहद अहम होगी—और मोहम्मद शमी इस भूमिका में फिट बैठते हैं।
ये भी पढ़ें – मुकल्ला पर बमबारी के बाद यूएई का बड़ा फैसला, सऊदी अरब से सैनिक हटाने की घोषणा
