Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआलमाइटी पब्लिक इंटरमीडिएट कालेज में धूम- धाम से मनायी गयी बसंत पंचमी

आलमाइटी पब्लिक इंटरमीडिएट कालेज में धूम- धाम से मनायी गयी बसंत पंचमी

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।आलमाइटी पब्लिक इंटरमीडिएट कालेज बृजमनगंज में बसंत पंचमी का पर्व धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत प्रधानाचार्य सुनील कुमार द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। इसके पश्चात कक्षा 11 की छात्राओं नेहा कसौधन व खुशी मद्धेशिया ने मां सरस्वती की वंदना की।विद्यालय के प्रबंधक महमूद आलम ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है।यह पर्व  ज्ञान की देवी मां सरस्वती को समर्पित है।मां सरस्वती की आराधना के पर्व बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि विद्या दायिनी मां सभी के जीवन को ज्ञान के सुख से प्रकाशित करें और सभी का कल्याण करें। उन्होंने कहा कि आज से पांच साल पहले 14 फरवरी 2019 को आज ही के दिन पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला हुआ था। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों के बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा। इसके बाद समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने पुलवामा के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरस्वती माता की पूजा से बुद्धि निर्मल व सकारात्मक सोच का विकास होता है। । इस दौरान  दुर्गेश यादव, शबी अहमद, मु0 फारूक सिद्दीकी,ईश्वर चंद चौरसिया, अंगद प्रसाद, श्रवण कुमार, अशोक कुमार,अभिषेक कुमार, मुकेश मिश्र, पी0 एस0 चौहान, एम0ए0 लारी, हमीदा बेगम, सीताराम चौहान, विनय पाण्डेय, एम. ए. सिद्दीकी सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं  शिक्षिकाए उपस्थित  रहें

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments