Friday, October 17, 2025
HomeUncategorizedउन्मुखीकरण व जागरूकता समारोह में पहुंचे बरहज विधायक

उन्मुखीकरण व जागरूकता समारोह में पहुंचे बरहज विधायक

हम वेद ही नहीं पढ़ते बल्कि समाज की वेदना पढ़ते हैं: दीपक मिश्रा

भागलपुर /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। मईल थाना क्षेत्र के भागलपुर ब्लॉक के मौनागढ़वा में बरहज विधायक दीपक कुमार मिश्र शाका ने पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय मौनागढ़वा में आयोजित उन्मुखीकरण व जागरुकता समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि
भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसी धर्म, जाति, मजहब, संप्रदाय के लिए नहीं बल्कि करोड़ों हिन्दुस्तानियों के लिए काम करती है। हम वेद ही नहीं पढ़ते बल्कि समाज की वेदना भी पढ़ते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज ने पूर्वांचल की बेबसी, लाचारी, गरीबी, स्वास्थ्य और शिक्षा की बुनियादी सुविधाओं को महसूस किया, जिसके कारण पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, मेडिकल कॉलेज, और विश्वविद्यालय की सौगात दिया। उन्होंने जनता की वेदना को समझा और आयुष्मान कार्ड, अन्त्योदय कार्ड, उज्ज्वला गैस योजना, पीएम आवास योजना,किसान सम्मान निधि आदि देकर गरीबों के मान सम्मान व स्वाभिमान बढ़ाया। उन्होंने कहा कि मेरे पास बरहज विधान सभा के अलावा जनपद के अन्य जगहों से भी पीड़ित लोग फरियाद लेकर आते हैं। मैं कभी उनसे उनकी जाति, धर्म नहीं पूछता,बल्कि उनकी समस्या का समाधान करने का प्रयास करता हूं। मैं जाति धर्म के बंधन में नहीं बंध कर नहीं रह सकता और जिस दिन मैं इस बंधन में बंधा उस दिन वह मेरे जीवन का अंतिम दिन होगा। तीन साल के अपने कार्यकाल में बरहज के मोहन सेतु के निर्माण कार्य को पूर्ण कराने के लिए दो सौ करोड़ रुपए अवमुक्त कराया। भलुवनी को नगर पंचायत का दर्जा दिलवाया, इतना ही नहीं तेलिया अफगान गांव का नाम शासन से बदलवा कर 75 साल बाद उसके मूल नाम तेलिया शुक्ल में वापस कराने का कार्य किया हूं।
ईश्वर ने चाहा तो तीन सौ करोड़ रुपए की एक प्रोजेक्ट शीघ्र ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज देने जा रहे हैं, प्रोजेक्ट का खुलासा शीघ्र ही मीडिया से साझा करुंगा। बरहज विधान सभा की आम जनता जब चाहे जहां चाहे मुझसे तीन साल का हिसाब ले सकती है। उन्होंने कहा कि मौनागढ़वा के बाद मईल प्राथमिक विद्यालय को पीएम श्री योजना में चयनित किया जाएगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। अतिथियों को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति प्रस्तुत किया। समारोह की अध्यक्षता बीआरडीपीजी बरहज के सेवानिवृत्त भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ओमप्रकाश शुक्ला और संचालन एआरपी पंकज शुक्ला ने किया। ग्राम प्रधान डॉक्टर जनार्दन कुशवाहा और प्रधानाध्यापक सच्चिदानंद शुक्ल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
समारोह में बीईओ सत्य प्रकाश कुशवाहा,आनंद यादव, विनोद मिश्र, सुशील कुमार सिंह, अरुण कुमार तिवारी, अजय गुप्ता, रामानुज यादव, संगीता यादव, जीतेन्द्र गोंड, रुदल गोंड, सम्पूर्णानंद पाण्डेय, जहीर हाशमी, अनिरुद्ध कुशवाहा, राम मनोहर त्रिपाठी, राजेश यादव, ऋषि नाथ मिश्र, नागेंद्र यादव, अंकुर जायसवाल, धीरज मिश्रा, आमोद सिंह, विजयपति त्रिपाठी, सुरेंद्र यादव, मानवेंद्र मिश्रा, बृजेश शुक्ला आदि शिक्षक, अभिभावक बच्चे मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments