November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बार के अध्यक्ष हिसाल, महामंत्री अशोक और वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने देवेंद्र

99 चरणों की मतगणना में 21 पदों पर 79 उम्मीदवाराे के भाग्य का फैसला

बाराबंकी (राष्ट्र की परम्परा)। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की शाम तक चली मतगणना के बाद सभी 21 पदों के नतीजे घोषित हो गए। जिसके बाद जीते हुए प्रत्याशियों के समर्थको में ख़ुशी की लहर दौड़ गई और बधाई देने वालों का ताँता लग गया।
जिला बार एसोसिएशन के बीते दिन हुए मतदान के बाद बृहस्पतिवार की सुबह मतगणना की शुरूआत हुई। 99 चरणों की मतगणना में पहले चरण से बढ़त बना चुके अध्यक्ष पद हिसाल बारी किदवाई ने 9185 में 652 मत पाकर शानदार जीत हासिल करके अधिवक्ताओ की पहली पसंद बने। अध्यक्ष में दूसरे स्थान पर राम गोपाल शुक्ला और तीसरे स्थान पर नरेंद्र वर्मा रहे।
बार के महामंत्री पद पर पहले चरण से रोमांचक लड़ाई शुरु हुई। कभी अशोक कुमार वर्मा और कौशल किशोर त्रिपाठी में काफ़ी देर उतार चढ़ाव के पद अशोक वर्मा विजई हुए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप यादव ने जीत हासिल की, उपाध्यक्ष प्रथम राकेश कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष द्वितीय अंशुमान सिंह, कोषाध्यक्ष के पद पर विनोद कुमार यादव ने जीत हासिल की। वरिष्ठ कार्यकारिणी में छह विजेताओं में दौलता कुमारी 1504 वोट पाकर प्रथम रही, दूसरे स्थान 1308 पंकज आनंद वर्मा, 1282 मत पाकर आकाश निगम, 1247चौथे पर मदन लाल यादव, पांचवे पर 1214 मत पाकर विजय रस्तोगी और छठे पर रे पंकज कुमार श्रीवास्तव ने 1131मत पाये। इसी प्रकार सभी 21 पदों के विजेताओ को एल्डर कमेटी द्वारा प्रमाण पत्र देकर विजेता घोषित किया।